
उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले की छानवे विधानसभा सीट के विधायक राहुल कौल का बृहस्पतिवार को निधन हो गया हैं। अपना दल ( S ) से विधायक राहुल कॉल का लम्बे समय से इलाज चल रहा था। वे कैंसर से पीड़ित थे।
40 वर्ष के विधायक राहुल कौल विधानसभा के युवा विधायकों में से एक थे। अपना दल (एस) के युवा अध्यक्ष उदय पटेल ने पीटीआई को बताया कि विधायक पिछले कुछ वर्षों से कैंसर से जूझ रहे थे। उनके पार्थिव शरीर को मुंबई से वाराणसी ले जाया जाएगा। जहां से उन्हें उनके गांव मडिहान में पटेहरा कला ले जाया जाएगा।
उनके निधन के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी दुःख प्रकट करते हुए ट्वीट कर लिखा हैं कि, “अपना दल (s) के युवा एवं लोकप्रिय विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन की दुःखद खबर से अत्यंत आहत हूँ। अनुज समान राहुल के यूं चले जाने से निःशब्द हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से कामना करती हूँ। ॐ शांति!”
अपना दल (S) के प्रदेश प्रवक्ता अजय श्रीवास्तव ने दुख व्यक्त किया है और उनके निधन को पार्टी के लिए बड़ी क्षति बताया है। राहुल रॉबर्ट्सगंज पकौड़ी लाल कोल से अपना दल (S) के सांसद के बेटे थे। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और दो बेटियां हैं।