रिपोर्ट-आरिफ़ नियाज़ी
रुड़की में बिजली पानी और चकबंदी में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर भारतीय किसान यूनियन रोड बेहद गंभीर दिखाई दे रहा है यूनियन के सैकड़ों कार्यकर्ता आज जिलाधिकारी से मिलने के लिए अपने अपने वाहनों से हरिद्वार पहुंचे जहां वह जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जनसमस्याओं को प्रमुखता से उठाएंगे।
इस दौरान भारतीय किसान यूनियन रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने बड़ी बेबाकी के साथ कहा कि प्रदेश में किसान मजदूर और आम जनता बेहद परेशान है ऊर्जा निगम के अधिकारी किसानों और आम आदमी की समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं है दिन रात कई कई घंटे विद्युत कटौती से आम आदमी बेहद परेशान आ चुका है।
भीषण गर्मी के समय ऊर्जा निगम के अधिकारी पूरी तरह से लापरवाह बने हुए हैं उन्होंने कहा कि रुड़की के चकबंदी विभाग में भी बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्याप्त है जिसकी शिकायत उन्होंने कई बार ज़िले के आला अधिकारीयो से की लेकिन कोई भी कार्रवाई चकबंदी अधिकारियों पर आज तक नहीं हो पाई। जिसके चलते किसान बेहद निराश है किसानों में चकबंदी और ऊर्जा निगम को लेकर बेहद आक्रोश है अब किसान हरिद्वार जिले के सभी सरकारी कार्यलयों पर घेरा डालो डेरा डालो का कार्यक्रम चलाया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहेंगे।