
भारतीय सेना को कैबिनेट का सलाम, ऑपरेशन सिंदूर पर धन्यवाद प्रस्ताव पास
लखनऊ में मंगलवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कुल 10 महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें भारतीय सेना के “ऑपरेशन सिंदूर” पर बधाई प्रस्ताव से लेकर औद्योगिक नीति और रोजगार सृजन से जुड़े कई अहम निर्णय शामिल हैं।
ऑपरेशन सिंदूर पर कैबिनेट ने जताया आभार
योगी सरकार ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन पर भारतीय सेना को बधाई दी है। इसके लिए कैबिनेट ने विशेष धन्यवाद प्रस्ताव भी पास किया।
130 एकड़ में बनेगा सीड पार्क, चौधरी चरण सिंह के नाम पर स्थापना
लखनऊ में 130 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सीड पार्क स्थापित किया जाएगा। यह पार्क पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के नाम पर बनेगा और इससे हजारों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा।
दुग्ध नीति में संशोधन और ग्रामीण इलाकों में बारात घरों की मंजूरी
कैबिनेट ने राज्य की दुग्ध नीति में संशोधन को मंजूरी दी है। साथ ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्रों में बारात घर बनाने के प्रस्ताव पर भी मुहर लगी है, जिससे ग्रामीण समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा।
औद्योगिक नीति और संविदा कर्मियों के वेतन में बढ़ोतरी
नवीन औद्योगिक नीति को मंजूरी देते हुए सरकार ने प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के संकेत दिए हैं। इसके साथ ही संविदा कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी पास किया गया है।
विकास प्राधिकरणों की सीमा बढ़ी, अमृत योजना में निकाय अंश तय
कैबिनेट ने विकास प्राधिकरणों के सीमा विस्तार और अमृत योजना में निकाय अंश के बंटवारे के प्रस्तावों को भी हरी झंडी दे दी है।