10 साल की दोस्ती…शादी के 2 साल बाद ही बेरोजगारी की वजह से प्रेमी जोड़े ने गंवा दी जान

बता दें कि कॉलेज में दोनों की 10 साल पहले दोस्ती हुई थी. और शादी को सिर्फ 2 ही साल हुआ था. संचिता और हरीश ने 2022 में प्रेम विवाह किया था.

डिजिटल स्टोरी- हमारे देश में लाखों युवा बेरोजगार है. और नौकरी की आस में बैठे हुए. सालों से पढ़ाई कर रहे हैं ताकि उन्हें नौकरी मिल सके. पर इसी बेरोजगारी की वजह से एक परिवार को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया. मतलब वाराणसी में बेराजगारी की वजह से विवाहित व्यक्ति ने मौत को गले लगा लिया.रोजगार न मिलने पर तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी जान देना ही सही समझा.

पूरा मामला कुछ इस तरह से हैं??

वाराणसी के सारनाथ थाना क्षेत्र के मवाईयां इलाके के अटल नगर कॉलोनी में एक होटल में पटना निवासी 28 वर्षीय हरीश बगेश रुका हुआ था. होटल संचालक के मुताबिक रविवार की सुबह हरीश के कुछ रिश्तेदार उसे खोजते हुए पहुंचे, लेकिन हरीश का फोन नहीं उठा. सभी कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था. खिड़की से झांकने पर हरीश पंखे के सहारे एक फंदे के जरिए लटका हुआ नजर आया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई और फिर उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया.

वहीं पति की मौत का पता लगते ही गोरखपुर में अपने मायके में रुकी उसकी पत्नी संचिता शरण ने छत से कूदकर मौत को गले लगा लिया. बता दें कि कॉलेज में दोनों की 10 साल पहले दोस्ती हुई थी. और शादी को सिर्फ 2 ही साल हुआ था. संचिता और हरीश ने 2022 में प्रेम विवाह किया था.बेरोजगारी की वजह से विवाहित प्रेमी जोड़े ने जान दे दी.इस घटना से परिवार वाले काफी ज्यादा दुखी है.

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है पता चला है कि युवक और युवती का 11वीं कक्षा से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था. बाद में दोनों ने शादी कर ली.शादीशुदा जोड़ा मुंबई में रहकर नौकरी करता था, लेकिन पत्नी संचिता की तबीयत खराब होने के बाद उसके पिता उसे गोरखपुर लाकर इलाज कराने लगे थे. ये भी जानकारी सामने आ रही है कि नौकरी चले जाने के बाद से हरीश काफी ज्यादा परेशान चल रहा था. डिप्रेशन में जाने के बाद वो नशे का आदी भी हो गया था. फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button