Ramlila in Delhi : कभी दुकान में बैठे दुकानदार तो कभी मार्केट में सामान खरीद रहा ग्राहक, या रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार कर रहा यात्री…जब गिरे तो उठे ही नहीं. पिछले दिनों आपने इस तरह की कई घटनाएं देखी और सुनी होगीं. मौत का कारण? हार्ट अटैक…जो हार्ट अटैक पहले अधेड़ उम्र को ही ज्यादातर अपना शिकार बनाता था, वह अब युवा और किशोर अवस्था के लोगों को भी अपना शिकार बनाने लगा हैं.
राम का किरदार निभा रहे शख्स की मौत
इसी बीच दिल्ली के शाहदरा इलाके में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में एक बेहद दुखद घटना घटी, जब राम का किरदार निभा रहे 45 साल के सुशील कुमार कौशिक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना सभी के लिए एक गहरे सदमे से कम नहीं, क्योंकि ना कोई बीमारी ना कोई परेशानी तो फिर कैसे हार्ट अटैक…
अचानक पड़ा दिल का दौरा
बता दें कि सुशील कुमार, जो एक प्रॉपर्टी डीलर थे, रामलीला के मंच पर अपनी जीवंतता और अभिनय के लिए जाने जाते थे. कार्यक्रम के दौरान, जब वह राम के रूप में दर्शकों का मनोरंजन कर रहे थे, अचानक उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इस अचानक हुई घटना ने न केवल उनके परिवार बल्कि उनके दोस्तों और सहकर्मियों को भी हिला कर रख दिया.
सुशील अचानक मंच से नीचे उतरे
वहां मौजूद लोगों ने बताया कि सुशील अचानक मंच से नीचे उतर गए, जिससे वहां अफरातफरी मच गई. लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. चिकित्सकों ने उन्हें अस्पताल पहुंचने पर मृत घोषित कर दिया.