योगी सरकार 2.O के 100 दिन पूरे, जानें, किसानों से लेकर नौजवानों के लिए योगी सरकार के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की मुफ्त राशन वितरण व्यवस्था से 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं. वहीं किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इन 100 दिनों में 1 लाख 74 हज़ार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है. रोजगार को लेकर भी प्रदेश की योगी सरकार ने अप्रत्याशित काम किये हैं.

मख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का 100 दिन पूरा कर लिया है. इस मौके पर सोमवार को सीएम योगी प्रेस कांफ्रेंस कर अपनी 100 दिन के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करेंगे. शपथ ग्रहण के बाद ही मुख्यमंत्री ने सभी विभाग के मंत्रियों को 100 दिन के विकास कार्यों का रोडमैप तैयार कर धरातल पर उतारने के निर्देश दिए थे.

सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी में बीते 100 दिनों में कई विकास कार्य हुए हैं. चाहें वह मुफ्त राशन योजना की अवधि आगे बढ़ाने का निर्णय हो या किसानों के गणना मूल्य भुगतान को लेकर लिए गए फैसले हो, प्रदेश की योगी सरकार के इन कामों का लाभ सीधे जनता तक पहुंचा है. किसानों से लेकर नौजवानों और गांव गरीब की सामान्य और मध्यमवर्गीय जनता के लिए भी योगी सरकार 2.O के कई फैसलों बहुत ही उपयोगी साबित हुए हैं.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार की मुफ्त राशन वितरण व्यवस्था से 15 करोड़ लाभार्थी लाभान्वित हुए हैं. वहीं किसानों के हित में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इन 100 दिनों में 1 लाख 74 हज़ार करोड़ का गन्ना मूल्य भुगतान किया है. रोजगार को लेकर भी प्रदेश की योगी सरकार ने अप्रत्याशित काम किये हैं.

हाल ही में लखनऊ में आयोजित तीसरे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी से प्रदेश में 80 हजार करोड़ से ज्यादा निवेश योजनाएं शुरू हुईं. रोजगार के अवसर बढ़ाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए प्रदेश सरकार ने राज्य भर में लोन मेलों का आयोजन कराया. इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश की कानून व्यवस्था दूसरे राज्यों के लिए एक ज्वलंत उदहारण है.

Related Articles

Back to top button