CBSE Result Big Update : परीक्षा परिणामों को लेकर 10वीं-12वीं के छात्रों को अभी करना होगा इंतजार, यह है बड़ी वजह!

जिस वजह से असम जैसे दूसरे बाढ़ प्रभावित राज्यों से आंसरशीट एयरलिफ्ट करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण ही सीबीएसई की कॉपियों के मूल्याङ्कन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं फंसी हुई है जिस वजह तमाम प्रक्रियाओं में विलंब हो रहा है.

सीबीएसई बोर्ड के 10वीं-12वीं के छात्रों को परीक्षा परिणामों को लेकर थोड़ा और इंतजार करना पड़ सकता है. मंगलवार को सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीएसई के 10वीं-12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित होने में अभी 10 से 15 दिनों तक समय लग सकता है. सीबीएसई ने 10वीं-12वीं परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूरा कर लिया है.

हालांकि, जांच केंद्रों से मूल्यांकन आंसरशीट का मिलना बाकी है. जानकारी के मुताबिक, परीक्षा परिणामों का अभी तक कंपाइलेशन प्रोसेस भी पूरा नहीं हुआ है जिस वजह से रिजल्ट आने में देरी हो रही है. इसके अलावा परीक्षा परिणामों के देरी से घोषित होने के पीछे एक बड़ी वजह बाढ़ को भी माना जा रहा है. असम में बाढ़ आई हुई है.

जिस वजह से असम जैसे दूसरे बाढ़ प्रभावित राज्यों से आंसरशीट एयरलिफ्ट करना पड़ रहा है. बाढ़ के कारण ही सीबीएसई की कॉपियों के मूल्याङ्कन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाएं फंसी हुई है जिस वजह तमाम प्रक्रियाओं में विलंब हो रहा है.

बहरहाल, इस दिशा में सीबीएसई बोर्ड लगा हुआ है कि जल्द से जल्द छात्रों के रिजल्ट घोषित कर दिए जाएं, लेकिन तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने में 10 से 15 दिन अत्यधिक समय लगने का अंदेशा लगाया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button