दिल्ली- सुप्रीम कोर्ट में एक मर्डर केस की सुनवाई के दौरान एक अजीब वाक्या हुआ.जहां अपने ही मर्डर केस की सुनवाई में 11 साल का बच्चा हाजिर हुआ. और ये जैसे ही हुआ लोग हैरत में पड़ गए.
दरअसल, बच्चे की हत्या का आरोप उसके नाना और मामाओं पर लगा था. सुप्रीम कोर्ट में अपने ही मर्डर केस की सुनवाई दौरान वो हाजिर हो गया,कोर्ट में हाजिर हुए बच्चे ने बताया कि वो जिंदा है. और उसके मामाओं और नाना को हत्या के झूठे केस में फंसाया गया है. क्योंकि वो जीवित हैं और कोर्ट के सामने मौजूद हैं.
पूरा मामले कुछ इस तरह से हैं कि उत्तर प्रदेश के पीलीभीत का है. मामले की याचिका को मंजूरी देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि अगले आदेश तक याचिकाकर्ता के खिलाफ कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा. अब इस मामले की सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने इस केस में यूपी सरकार, पीलीभीत के एसपी और न्यूरिया थाने के इंचार्ज को भी नोटिस जारी किया है.
SC ने यूपी सरकार, पीलीभीत के SP को नोटिस जारी किया है. न्यूरिया थाने के इंचार्ज को भी नोटिस जारी किया गया है. SC सुनवाई तक कोई दंडात्मक कदम नहीं उठाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि SC में मामले की अगली सुनवाई जनवरी 2024 को होगी.
इसके अलावा इस केस से जुड़े मामले के लिए वकील ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चे को ये साबित करने के लिए वहां अदालत में जाना पड़ा, कि वो मरा नहीं है. बच्चा अपने नाना के साथ बचपन से ही रह रहा था. बच्चे के नाना किसान है.खैर ये मामला काफी ज्यादा पेचीदा है. और अब अगली सुनवाई जनवरी 2024 को होगी.