UP IPS Transfer: सूबे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 17 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

प्रदेश के 17 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके नवीन पदस्थापना का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। इसी बीच मंगलवार को एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। प्रदेश के 17 IPS अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। इसके साथ ही उनके नवीन पदस्थापना का आदेश भी जारी कर दिया गया है।

IPS सुधा सिंह को एसएसपी झांसी किया गया नियुक्त

प्रशासन की तरफ से शलभ माथुर को आईजी लखनऊ, प्रभआकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज, राजेश एसएसपी शाहजहांपुर, IPS सुधा सिंह को एसएसपी झांसी बनाया गया है। इसके अलावा यशवीर सिंह एसपी रायबरेली, सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज, चारू निगम को गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक के पद पर नियुक्त किया गया है।

इन अधिकारियों का हुआ तबादला

अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ, अशोक मीणा एसपी सोनभद्र, दीपक भूकर एसपी उन्नाव, अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा, कृष्ण कुमार एसपी संभल, कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज, अभिजीत शंकर औरैया के एसपी, पलाश बंसल महोबा के एसपी, अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ और अभिनव त्यागी को गोरखपुर में एएसपी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button