देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर तेजी दिखाई दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ो के अनुसार पिछले 24 घटों में 13,154 मामले और 268 मौतें हुई हैं। वहीं देश में ओमिक्रॉन वेरिएंट मामलों की संख्या 961 हो गई है। जिसके अधिकतम मामले दिल्ली (263) और महाराष्ट्र (252) से सामने आए हैं।
जबकि गुजरात में (97), केरल (65), राजस्थान (69), तेलंगाना (62), तमिलनाडु (45), कर्नाटक (34), मध्य प्रदेश (9), आंध्रप्रदेश (16), पश्चिम बंगाल (11), हरियाणा (12), ओडिशा (9), जम्मू कश्मीर (3), हिमाचल प्रदेश (1), गोवा (1), मणिपुर (1), चंडीगढ़ (3), पंजाब (1), लद्दाख (1) उत्तरप्रदेश (2), मामलों की पुष्टि हो चुकी है।
इसके साथ ही देश में COVID-19 के कुल मामलें बढ़कर 34,822,040 हो गये है, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़ कर 4,80,860 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 7,486 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,42,58,778 हो गई है। देश में अभी रिकवरी रेट 98.38 फीसदी है। देश में साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.76 प्रतिशत है जो पिछले 46 दिनों से 1 प्रतिशत से भी कम है। मंत्रालय ने बताया कि देश में सक्रिय केस 82,402 है जो कुल मामलों का 0.24 प्रतिशत है।