एक बार फिर से उत्तराखंड में स्वास्थ्य महकमा कोविड को लेकर अलर्ट मोड पर आ गया है, केरल में कोविड के जे एन वरिएंट के बढ़ते मामलों के चलते केंद्र ने भी सभी राज्यों को सावधानी बरतने क़ी बात कही है।
हालाँकि उत्तराखंड में अभी तक इस वरिएंट से सम्बंधित किसी मरीज़ क़ी पुष्टि नहीं क़ी गयी है लेकिन उत्तराखंड स्वास्थ विभाग कोई भी कोताही नहीं बारतना चाहता जिसके लिए सभी अस्पतालों को एडवाइजरी भी जारी क़ी जा चुकी है |
यदि देहरादून के मुख्य जिला अस्पताल दून अस्पताल की बात करें तो इस वरिएंट को लेकर अस्पताल प्रशासन पुरी तरह से तैयार है , दून अस्पताल के CMS अनुराग अग्रवाल के अनुसार जिस तरह पूर्व में कोविड से अस्पताल ने बखूबी निपटने का काम किया , इस बार भी अस्पताल पुरी तरह से तैयार है ।