उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक, थानाक्षेत्र आसपुर देवसरा के बनौका निवासी समाजवादी पार्टी (सपा) नेता और पांच-पांच लाख रुपये के इनामी सगे भाइयों को लाने के लिये पुलिस पश्चिम बंगाल के सियालदाह के लिए रवाना हो चुकी है. थाना क्षेत्र आसपुर देवसरा के बनौका निवासी दोनों सगे भाईयों सभापति यादव पर और सुभाष यादव पर क्रमशः 45 और 28 मुकदमे दर्ज हैं.
जानकारी के मुतीबिक, बनौका निवासी सभापति यादव पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व प्रमुख पति रहा है जबकि उसका छोटा भाई सुभाष यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य रहा है. पिछले साल जिले में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान सभापति यादव और सुभाष यादव ने अपने दो दर्जन साथियो के साथ हंगामा किया था. वहीं मौके पर जब पुलिस पहुंची तो इन्होने पुलिस पर पत्थरबाजी की थी.
इस घटना के बाद से ही दोनों भाई फरार चल रहे थे. समाजवादी पार्टी के नेता इन दोनों भाईयों पर पुलिस ने तब ढाई-ढाई लाख रुपये का इनाम घोषित किया था. बाद में इन वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी न हो पाने के चलते सितंबर 2021 में पुलिस ने इनपर इनाम बढ़ा दिया और इनाम की राशि पांच पांच लाख रुपये कर दी गई थी.
बता दें कि दोनों कुख्यात अपराधियों के खिलाफ उनके घरों पर बुलडोजर भी चलाया जा चूका है. बहरहाल, पुलिस पश्चिम बंगाल के सियालदाह के लिए रवाना हो चुकी है और जल्द ही दोनों अपराधियों को यूपी लाया जाएगा.