उत्तर प्रदेश के हाथरस में रफ्तार का कहर देखने को मिला। हाथरस के पास एक बेकाबू डंपर ने कांवड़ियों को रौंद दिया। इस हादसे में 6 कावड़ियों की मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को इलाज के लिए आगरा ले जाया गया है।
हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र के हाथरस-आगरा मार्ग पर बढ़ार चौराहे के पास यह दुर्घटना हुई। सावन के पवित्र माह में कांवड़ियों का ये जत्था हरिद्वार से गंगाजल लेकर मध्य प्रदेश के ग्वालियर जा रहे था। रात करीब ढाई बजे एक तेज रफ्तार डंपर कांवड़ियों के जत्थे को रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में 6 कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिसको प्राथमिक उपचार के बाद आगरा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।
हादसे की सूचना पर आगरा एडीजी, डीआईजी समेत जनपद के सभी आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। डीएम रमेश रंजन ने मृतकों को परिजनों को 1-1 लाख रुपए की आर्थिक मदद की घोषणा की है।