सिलक्यारा टनल में मजदूरों के फंसे होने का 6वां दिन, जिंदगियां बचाने में लगी ‘स्पेशल 40’ टीम

डेढ़ घंटे में 3 मीटर पाइप ही मलबे में जा पा रहा है. रेस्क्यू को खत्म करने में 48 घंटे लग सकते हैं.सिलक्यारा टनल में 70 मीटर तक मलबा फैला हुआ है.

उत्तरकाशी- उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हुए टनल हादसे में अभी भी 40 जिंदगियां बड़ी ही मुश्किल से सांसे ले रही है. सिलक्यारा टनल में मजदूरों के फंसे होने का 6वां दिन है. 40 मजदूरों की जानें बचाने में ‘स्पेशल 40’ टीम लगी है.

अमेरिकी ड्रिलिंग मशीन ऑगर ने 24 मीटर ड्रिल किया है.सिलक्यारा टनल कमजोर होने से रेस्क्यू स्पीड धीमी हुई है. रातभर में 6-6 मीटर के 5 पाइप टनल में भेजे गए है. डेढ़ घंटे में 3 मीटर पाइप ही मलबे में जा पा रहा है. रेस्क्यू को खत्म करने में 48 घंटे लग सकते हैं.सिलक्यारा टनल में 70 मीटर तक मलबा फैला हुआ है.

जानकारी ये भी मिल रही है कि खाने की आपूर्ति के लिए 125 MM पाइप डाले जा रहे हैं.125 MM के 11 पाइप से खाने की आपूर्ति की जाएगी.अभी तक 80 MM व्यास के पाइप से खाना दिया जा रहा है.

Related Articles

Back to top button
Opatrnost v tento deň: cirkevný