बड़ी खबर: डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के आदेश,मुख्य सचिव से मिला शिक्षक संघ

शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का मामला बढ़ता जा रहा था.अब इस मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है.

लखनऊ- उत्तर प्रदेश के कई जिलों में ऑनलाइन हाजिरी के खिलाफ शिक्षकों ने मोर्चा खोल दिया था.लगातार हाजिरी को लेकर शिक्षक प्रदर्शन कर रहे थे. शिक्षकों की ऑनलाइन हाजिरी का मामला बढ़ता जा रहा था.अब इस मामले में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही है.

सूत्रों के अनुसार, डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित कर दिया गया है. मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह से शिक्षक संघ मिला है.मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने आदेश दिए है. डिजिटल अटेंडेंस को स्थगित करने के आदेश दिए है.कमेटी बनाकर समस्या का निस्तारण किया जाएगा.2 माह के लिए डिजिटल अटेंडेंस का स्थगित करने का फैसला लिया गया है.

जिले-जिले में शिक्षक सरकार के आदेश के खिलाफ विरोध में थे.कई जिलों में तो संकुल शिक्षकों ने सामूहिक इस्तीफा दिया था. बीएसए कार्यालय से लेकर कलेक्ट्रेट तक भारी विरोध प्रदर्शन देखने को मिला था. मुख्यमंत्री को नामित प्रशासन को शिक्षकों ने मिलकर ज्ञापन सौंप था. हैं और इसमें सबसे जरुरी बात ये कि शिक्षकों के प्रदर्शन से स्कूलों में बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित हो गई थी. शिक्षकों ने कहा था ऑनलाइन हाजिरी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगी.

Related Articles

Back to top button