Uttar Pradesh: प्रतापगढ़ के नगर कोतवाली के भंगवा चौकी के पास से एक अनोखा मामला मामने आया हैं. जहां चोरी हुई हैं.. चोर रस्सी काटकर कई कार्टून बियर चुरा ले गए. चालक गाजियाबाद से बियर लेकर आया था.
सोने के बाद चोरों ने की चोरी
लेकिन जब रात में चालक सो गया तो सोने के बाद चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया. उसके बाद चालक ने मामले की सूचना पुलिस को दी..पुलिस अब मामले की जांच में जुटी हुई है और चोरों की तलाश की जा रही है।