Phulpur Upchunav: उत्तर प्रदेश में चुनाव हो और सियासी हलचले ना हो ऐसा हो सकता हैं क्या.. तमाम कयासों और अटकलों के बाद समाजवादी पार्टी और भाजपा समेत तमाम पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. वही जिन नौ विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव होना है, उसमें फूलपुर विधानसभा सीट भी है. फूलपुर सीट चर्चित सीटों में शामिल है. इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक मुज्तबा सिद्दीकी और भाजपा ने पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल के बेटे दीपक पटेल को उम्मीदवार घोषित किया हैं. तो वही बसपा की तरफ से जितेंद्र सिंह मैदान में हैं.
इन उम्मीदवारों में कांटें की टक्कर..
- भारतीय जनता पार्टी- दीपक पटेल
- समाजवादी पार्टी- मुज्तबा सिद्दीकी
- बहुजन समाज पार्टी- जितेंद्र सिंह
मुख्य मुकाबला BJP और समाजवादी पार्टी के बीच
वैसे तो प्रयागराज की फूलपुर विधानसभा सीट के लिये उपचुनाव में मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी के बीच माना जा रहा है लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने प्रत्याशी बदलकर मुकाबला त्रिकोणीय बनाने का प्रयास किया है. बसपा ने पहले शिवबरन पासी को प्रत्याशी घोषित किया बाद में उनकी जगह पर जीतेन्द्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया.
जीत की राह तीनों पार्टियों के लिए नहीं आसान
फूलपुर में इस सीट पर भाजपा, सपा और बसपा के बीच कांटे की टक्कर है और इन कांटों की टक्कर के बीच से जीत की राह निकालना तीनों ही पार्टियों के लिए आसान नहीं होगा. हालांकि तीनों दल अपने को किसी से कम नहीं आंक रहे हैं.
पटेल बिरादरी की बड़ी तादाद
अगर बात करें जातिय समीकरण की तो यहां मतदान का रूख बदलने में सक्षम पटेल बिरादरी की बड़ी तादाद हैं.. इसी को देखते हुए भाजपा ने फूलपुर से दीपक पटेल को अपना प्रत्याशी बनाया है जबकि करीब 60 हजार यादव और 50 हजार मुस्लिम मतदाताओं के दम पर सपा ने तीन बार के विधायक रहे मुज्तबा सिद्दीकी को मैदान में उतारा है..
सबसे अधिक अनुसूचित जाति के मतदाता
यहां सबसे अधिक अनुसूचित जाति के मतदाता हैं जिनकी संख्या करीब 75 हजार बताई जाती है. इस सीट पर अनुसूचित जाति के बाद सबसे अधिक पटेल मतदाता माने जाते हैं.पटेल बिरादरी की संख्या करीब 70 हजार है. इसके अलावा इस सीट पर 60 हजार यादव, 50 हजार मुस्लिम, 40 से 45 हजार ब्राह्मण, 22 हजार निषाद, 16 हजार वैश्य, 15 हजार क्षत्रिय और करीब 50 हजार अन्य बिरादरी हैं..
किस जाति के कितने मतदाता..
अनुसूचित जाति -75 हजार ( पटेल-70 हजार)
यादव- 60 हजार
मुस्लिम- 50 हजार
ब्राह्मण- 40 से 45 हजार
निषाद- 22 हजार
वैश्य- 16 हजार
क्षत्रिय- 15 हजार
अन्य जातियां- 50 हजार
13 नवंबर को होगा उपचुनाव
फूलपुर में 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव में मतदान के लिए चार लाख सात हजार 366 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 58 किन्नर मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसके अलावा विधानसभा में कुल दो लाख 23 हजार 560 पुरुष मतदाता और एक लाख 83 हजार 748 महिलाएं अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी.
कितने मतदाता करेंगे मतदान..
मतदाता की संख्या- 4,70,366
किन्नर मतदाता की सख्या- 58
पुरुष मतदाता की संख्या- 2,23,560
महिला मतदाता की संख्या- 1,83,748
वही 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतों की मतगणना की जाएंगी.