UP By-election 2024 Result: गाजियाबाद में चलेगा सपा का जादू? या एक बार फिर इतिहास देहराएंगी भाजपा!

उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और..

UP By-election 2024 Result: उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे 23 नवंबर, यानि की आज आएंगे. मतगणना शनिवार को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. जिसके लिए मतगणना स्थल के सभी जगहों की त्रिस्तरीय सुरक्षा की गई है. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और करहल, फूलपुर, कुंदरकी और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी. यूपी उपचुनाव के लिए कटेहरी (अंबेडकर नगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्जापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) में वोटिंग हुई थी.

हर राउंड में 21 मशीन होगी

वही यूपी में 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव में एक सीट गाजियाबाद सदर 56 नंबर भी थी. जहां 20 तारीख को वोट डाले गए थे। यहां कुल वोट 461644 है, जिसमें से 153747 वोट पड़े. पुरुष के कुल वोट 254159 है, जिसमें से 88626 पड़े. वहीं महिलाओं के कुल वोट 207456 है जिसमें से 65118 पड़े. ट्रांसजेंडर के कुल वोट 29 थे जिसमें सिर्फ तीन पड़े. 23 तारीख को गोविंदपुरम के अनाज मंडी में वोटो की काउंटिंग की जाएगी. वोट गिनने के लिए 25 राउंड की काउंटिंग की जाएगी. हर राउंड में 21 मशीन होगी. अगर किसी मशीन में कोई कमी आती है तो फिर उस मशीन को अंतिम में गिना जाएगा. जिससे राउंड बढ़ जाएंगे. यहां मुख्य मुकाबला भारतीय जनता पार्टी के संजीव शर्मा और सपा के सिंह राज जाटव के बीच है. कुल मतदान प्रतिशत 33.30 रहा..

गाजियाबाद सीट का इतिहास

गाजियाबाद के इस सीट पर पहला चुनाव 1957 में हुआ था. उस समय कांग्रेस के तेजा सिंह ने चुनाव जीता था. उन्होंने 62 के चुनावों में भी अपनी जीत को कायम रखा था. इसके बाद 1967 के चुनाव में प्यारे लाल रिपब्लिकन पार्टी के टिकट पर जीते. 1969 में वह संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी और 1974 में वह कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे. 1977 में यहां चुनाव हुए तो जनता पार्टी के टिकट पर राजेंद्र चौधरी विधायक चुने गए थे. हालांकि 80 में यहां से सुरेंद्र कुमार मुन्नी चुने गए. 1985 में कांग्रेस के ही टिकट पर कृष्ण कुमार शर्मा और 89 में भी कांग्रेस के टिकट पर सुरेंद्र कुमार मुन्नी यहां से सांसद चुने गए थे. हालांकि 1991 से 1996 तक सभी तीन चुनाव बीजेपी के टिकट पर बालेश्वर त्यागी ही जीते थे. ऐसे में इस बार को ये उपचुनाव काफी रोमांचक होने वाला हैं.

उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू

बता दें कि उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड और कुंदरकी, करहल, फूलपुर और मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी.

Related Articles

Back to top button