Sambhal: माहौल बिगाड़ने की साजिश रची और जानबूझकर…संभल में हुए विवाद पर भड़के अखिलेश

शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। जहाँ हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर..

Sambhal: उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बड़ा हंगामा हो गया है. इल्जाम है कि जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान किसी ने पत्थर फेंका. इसके बाद पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले फेंके. हंगामे के बाद मौके पर DM, SP समेत बड़ी तादाद में पुलिस फोर्स तैनात है. इलाके में हालात काफी खराब बने हुए हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस ने मुस्लिम पक्ष के 6 लोगों को हिरासत मे लिया हैं.

जानबूझकर हिंसा कराई गई

वही इस मामले पर राजनीति भी गर्मा गई हैं. इस मामले पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बड़ा हमला बोला हैं.अखिलेश यादव ने कहा कि, जानबूझकर सुबह सर्वे की टीम भेजी गई.चुनाव में धांधली पर चर्चा न हो इसलिए टीम भेजी गई. संभल में माहौल बिगाड़ने की साजिश रची और जानबूझकर हिंसा कराई गई.

जनता का ध्यान भटकाने के लिए कराई गई हिंसा

आगे अखिलेश ने कही कि, दूसरे पक्ष की कोई सुनने वाला नहीं है. सुबह-सुबह सर्वे की टीम को क्यों भेजा गया. जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंसा कराई गई.

क्या हैं पूरा मामला?

दरअसल, संभल में शाही जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद बना हुआ है। जहाँ हिंदू पक्ष का दावा है कि जिस जगह पर शाही जामा मस्जिद मौजूद हैं, उस जगह पर श्री हरिहर मंदिर था जिसे तोड़कर मस्जिद बनाया गया है। इसी के बाद मामला इतना बढ़ा कि कोर्ट तक पहुंच गया है। इसके बाद मंगलवार (19 नवंबर) को विवाद में बड़ा फैसला देते हुए कोर्ट ने मस्जिद का सर्वे कराने का आदेश दिया।

https://youtu.be/WsjRbVlIwb4

Related Articles

Back to top button