
दिल्ली : सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आई है कि भारत सरकार ने आतंकवाद को लेकर अब बेहद सख्त रुख अपनाने का फैसला किया है। अब देश के खिलाफ होने वाली किसी भी आतंकी गतिविधि को “युद्ध जैसी कार्रवाई” माना जाएगा और उसी स्तर पर जवाब दिया जाएगा।
🚨 दिल्ली : आतंकवाद के खिलाफ भारत का बड़ा कदम 🚨
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) May 10, 2025
📰 सूत्रों के हवाले से खबर
⚔️ आतंकी कार्रवाई का जवाब युद्ध मानकर दिया जाएगा
💥 कोई भी आतंकी हमला युद्ध माना जाएगा#Delhi #IndiaAgainstTerrorism #NationalSecurity #TerrorismResponse #IndiaDefense #IndiaPakistanWar pic.twitter.com/ipeQCAL4Tl
सूत्रों के अनुसार, यह फैसला हालिया आतंकी साजिशों और पाकिस्तान प्रायोजित गतिविधियों के मद्देनज़र लिया गया है। नई नीति के तहत भारत अब सिर्फ कूटनीतिक या सैन्य प्रतिक्रिया तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि आवश्यक हुआ तो सीधा जवाब देने में हिचकेगा नहीं।









