Russia Ukraine War : यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम ने की मुलाकात कहा- बचे हुए बच्चे भी जल्द लौटेंगे यूपी

कल शाम तक 1400 नागरिक यूपी लौटे है. यूपी के 2400 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे अभी तक 2400 में से 1400 बच्चे सकुशल वापस लाया गया है. ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन से भारतीयों को निकलने काम लगातार जारी है.

लखनऊ: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच आज यूक्रेन से लौटे बच्चों से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और उनका हाल जाना. उत्तर प्रदेश में अब तक ऑपरेशन गंगा के तहत 550 छात्रों को स्वदेश वापस लाया गया है. आज सीएम ने 50 वापस आये छात्रों से सीएम आवास पर मुलाकात की और उनका हाल जाना.


मुख्यमंत्री ने कह कि भारत सरकार की मुहिम सफल रही अभिभावकों के धैर्य को भी साधुवाद है. जानकारी देते हुए सीएम ने कहा कि कल शाम तक 1400 नागरिक यूपी लौटे है. यूपी के 2400 बच्चे यूक्रेन में फंसे हुए थे अभी तक 2400 में से 1400 बच्चे सकुशल वापस लाया गया है. बचे हुए बच्चे भी जल्द यूपी लौटेंगे.


सीएम ने कहा कि 4 केंद्रीय मंत्री ऑपरेशन में जुटे हैं ऑपरेशन गंगा को सफल बनाया गया है. संकट के समय सरकार आपके साथ है संकट के समय धैर्य सबसे बड़ा मित्र होता है. छात्रों के सकुशल वापसी के लिए सरकार जुटी है.


बताते चलें कि ऑपरेशन गंगा के तहत लगातार यूक्रेन से भारतीयों को निकलने काम लगातार जारी है. इस बीच आज सीएम ने उत्तर प्रदेश में वापस आये छात्रों से अपने आवास पर मिले और उनका हाल जाना.

Related Articles

Back to top button