सोशल मीडिया पर वायरल हुआ खान सर का गुस्से वाला वीडियो, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के बाद दी सख्त चेतावनी

सोशल मीडिया पर खान सर का गुस्से में भरा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे पर गुस्से में नजर आए और छात्रों को सख्त चेतावनी दी।

सोशल मीडिया पर इन दिनों खान सर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह काफी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में खान सर यह कहते हुए दिख रहे हैं कि उनकी क्लास में गुंडई नहीं चलेगी। यह वीडियो एक छात्र द्वारा ऑनलाइन क्लास में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के बाद का है, जिसके कारण खान सर भड़क उठे और तुरंत उस छात्र पर एक्शन लेने की चेतावनी दी।

वीडियो में खान सर छात्रों से कहते हैं, “हमारी क्लास में गुंडई नहीं चलेगी। जिस भी छात्र ने पाकिस्तान जिंदाबाद बोला है, उसका सारा बैच कैंसिल कर दो और उसे तुरंत ब्लॉक कर दो। इस छात्र का पूरा डिटेल निकालो, उसका आधार कार्ड और बाकी सारी जानकारी निकालो। हम इसके घर जाएंगे, हमारी क्लास में गुंडई करेगा तो काट डालेंगे।”

यह वीडियो तब सामने आया, जब खान सर मेडिकल क्षेत्र में प्रवेश की योजना पर बच्चों को बता रहे थे। इसी दौरान एक छात्र ने “पाकिस्तान जिंदाबाद” का नारा लगा दिया। इस पर गुस्साए खान सर ने तुरंत उस छात्र को क्लास से बाहर निकालने और कार्रवाई करने के आदेश दिए।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने पोस्ट किया था। जिसके बाद इसे लेकर तरह- तरह के कमेंट्स आने लगे। वीडियो में बाद में कुछ बच्चे भी बोलते हुए दिखते हैं, “एक ही दिल है, कितनी बार जीतोगे सर?”

इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इस पर काफी चर्चाएं हो रही हैं, जहां कुछ लोग खान सर के समर्थन में हैं तो कुछ उनकी सख्ती पर सवाल उठा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button