
झांसी– उत्तर प्रदेश के झांसी में एक तांत्रिक की काली करतूत सामने आई….दरअसल,तांत्रिक ने नाबालिग से हैवानियत की….हुआ कुछ यूं कि झांसी के बरुआसागर थाना क्षेत्र में मां-बाप अपनी नाबालिग बच्ची को लेकर झाड़-फूंक कराने के लिए तांत्रिक के पास ले गए….
पर यहां झाड़-फूंक के नाम पर तांत्रिक ने हैवानियत की…उसने मां-बाप को कमरे के बाहर खड़ा कर दिया….और बेटी से तांत्रिक अश्लीलता करता रहा….झाड़-फूंक के नाम पर घिनौनी हरकत की और तांत्रिक ने कपड़े उतरवाकर पूरे शरीर पर हाथ फेरा.
इसके बाद दरवाजा खुला तो दरवाजा खुला तो बेटी फूट-फूटकर रो रही थी…बच्ची के माता-पिता को जब जानकारी हुई तो फौरन उन्होंने POCSO एक्ट में केस दर्ज छापेमारी शुरु कर दी….वहीं तांत्रिक घटना के बाद से ही मौके से फरार है….









