UP: टेलीग्राम पर बच्चों के अश्लील वीडियों बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार, जमानत पर रिहा…

अमित जैन ने बच्चों के अश्लील वीडियो को टेलीग्राम पर बेचने के लिए लूसिफर नाम का अकाउंट बना रखा था। उसने देश के विभिन्न राज्यों में यह वीडियो बेचे थे और प्रत्येक वीडियो के बदले 150 रुपये कमीशन प्राप्त करता था। यह वीडियो विभिन्न साइट्स से प्राप्त कर अमित टेलीग्राम पर भेज देता था।

Meerut: देश के कई राज्यों में नाबालिग बच्चों की अश्लील वीडियों बेचने वाले आरोपी पर 12 दिसंबर को ब्रह्मपुरी में मामला दर्ज हुआ था। बता दें कि आरोपी पर आरोप हैं कि वह चाइल्ड पोर्नोग्राफी वीडियो बेचता था।

वहीं पुलिस को जानकारी मिली कि अमित जैन ने बच्चों के अश्लील वीडियो को टेलीग्राम पर बेचने के लिए लूसिफर नाम का अकाउंट बना रखा था। उसने देश के विभिन्न राज्यों में यह वीडियो बेचे थे और प्रत्येक वीडियो के बदले 150 रुपये कमीशन प्राप्त करता था। यह वीडियो विभिन्न साइट्स से प्राप्त कर अमित टेलीग्राम पर भेज देता था।

आपको बता दें कि, उत्तराखंड पुलिस द्वारा भेजे गए लिंक पर कार्रवाई करते हुए तमिलनाडु पुलिस ने अमित के बैंक खाते को फ्रीज कर दिया। पुलिस ने अमित जैन को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, लेकिन वह जमानत पर रिहा हो गया।

आपको बता दें कि, अमित जैन ब्रह्मपुरी में एक आर्टिफिशियल ज्वैलरी का विक्रेता है। आरोपी ने चाइल्ड पोर्न वीडियो को अवैध रूप से बेचकर अपना कारोबार चलाया था। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि वह बच्चों के अश्लील कंटेंट को विभिन्न फार्मेट्स में तैयार कर बेचता था।

बता दें कि, नाबालिगों के साथ अश्लील गतिविधियां या इससे किसी भी तरह जुड़ा हुआ कंटेंट चाइल्ड पोर्नोग्राफी के दायरे में आता है। बच्चों के अश्लील कंटेंट को किसी भी फार्मेट में तैयार करना, फिल्म, तस्वीर में यह अपराध माना जाता है।

Related Articles

Back to top button