
लखनऊ- नए साल पर जश्न का माहौल है लोग अपने घरों में नए साल का जश्न मना रहे है….इस बीच में उत्तर प्रदेश में नए बिजली कनेक्शन को लेकर बहुत बड़ी ही खुशखबरी सामने आ रही है….क्योंकि अब नया बिजली कनेक्शन लेना सस्ता हो गया है…जी हां ऐसा ही हो गया है…
जानकारी के लिए बता दें कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर के भी रेट कम हुए है…एस्टीमेट की व्यवस्था भी समाप्त हुई है…फिक्स चार्ज के जरिए कनेक्शन मिलेगा. सिंगल फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर 2800 हो गया है…. बता दें कि 6016 रुपए से घटकर 2800 रुपये किया गया है….
बता दें कि 3 फेज स्मार्ट प्रीपेड मीटर 4100 का हुआ है…..11342 से घटकर 4100 रुपये किया गया है…12 जनवरी तक नई दरों को लागू करने के निर्देश दिए गए है….









