निकाय चुनाव को लेकर संजय सिंह का बड़ा बयान, बोले- सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी आप, भाजपा का करेगी सूपड़ा साफ़

निकाय चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी अपनी तैयारियों में लगी हैं सभी सीटों पर आम आदमी पार्टी अपने प्रत्याशियों को उतारने जा रही है। वहीं आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। भारत समाचार से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जनता भारतीय जनता पार्टी से परेशान हो चुकी है जिसके चलते MCD चुनाव में BJP की बड़ी हार हुई है।

बीजेपी पर हमलावर होते हुए संजय सिंह ने कहा कि भाजपा के तमाम बड़े नेता ज़मीन पर उतारने के बावजूद भी BJP की सीट को नहीं बचा पाए थे। अबआम आदमी पार्टी तमाम मुद्दों को लेकर लोगों के बीच में जाएगी और सरकार की तमाम योजनाएं जनता तक पहुचाएंगी।

वहीं उन्होंने आगे कहा कि 6 महीने में वार्डों व कमेटियां बनायी गई है जल्द हम लोग अपने प्रत्याशी घोषित कर देंगे। चार राज्यों में हम लोगों को अच्छे वोट मिले हैं नगरपालिका में अच्छा प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी।

व्यापारियों के ऊपर जीएसटी की रेट पर बोले- इंस्पेक्टर राज का आतंक है। सत्ता अहंकार में है इसलिए ऐसा हो रहा है कभी बुल्डोजर चला रहे हैं कभी दुकानें बंद करा रहे हैं। व्यापारियों को आतंकित कर रहे हैं तानाशाही कर रही है। भाजपा और भारतीय जनता पार्टी इन्हें व्यापारियों के सहारे सत्ता के शिखर पर पहुँची है ऐसा ना हो चुनाव में एक बार फिर से आपके ख़िलाफ़ आवाज़ उठायी।

Related Articles

Back to top button