अर्शदीप के समर्थन में उतरे आप सांसद राघव चड्ढा, परिवार से मुलाकात कर लोगों से की ये अपील…

रविवार को हुए भारत पकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. हालांकि इसके बाद कई लोग अर्शदीप के समर्थन में उतरे. इसी बात को लेकर राघव ने भी अर्शदीप के परिवार से मुलाकात की और अर्श के साथ खड़े होने का आह्वान किया.

सोमवार को आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद राघव चड्ढा ने भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के परिजनों से मुलाकात की. आप सांसद राघव चड्ढा ने इस मुलाकात की जानकारी अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट कर दी. उन्होंने ट्वीट में लिखा, “मैं अभी-अभी पंजाब के खरड़ में बॉलिंग सुपरस्टार अर्शदीप के परिवार से मिला. उनके माता-पिता ने बहुत मेहनत और त्याग किया है. विनम्रता के साथ मूल से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेलने तक उनका संघर्ष और दृढ़ता प्रेरणादायक है. हम सब आज अर्श के साथ मजबूती से खड़े हैं.”

दरअसल, रविवार को हुए भारत पकिस्तान के मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के बाद तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए. भारत पाकिस्तान के बीच हुए कांटे के मुकाबले में अर्शदीप से एक कैच छूट गया था जिसके बाद ट्रोलर्स ने अर्शदीप को निशाने पर ले लिया.

हालांकि इसके बाद कई लोग अर्शदीप के समर्थन में उतरे. इसी बात को लेकर राघव ने भी अर्शदीप के परिवार से मुलाकात की और अर्श के साथ खड़े होने का आह्वान किया. बता दें कि रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में चल रहे भारत पाकिस्तान क्रिकेट मुकाबले में 18वें ओवर के दौरा अर्शदीप सिंह से आसिफ अली की कैच छूट गई.

इसके बाद कई क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर अर्शदीप की आलोचना की. वहीं कुछ लोगों के द्वारा उन्हें सोशल मीडिया पर देशद्रोही तक करार दिया गया. इसके बाद बॉलीवुड के कई हस्तियों समेत कई राजनेता भी अर्शदीप के समर्थन में उतर आए थे.

Related Articles

Back to top button