शनिवार को आम आदमी पार्टी ने पंजाब की जनता के सामने अपने 6 महीने के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया. पंजाब स्थित आम आदमी पार्टी मुख्यालय पर शनिवार को आप के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग समेत आप प्रवक्ता जगतार सिंह संघेरा और गोविंदर मित्तल ने प्रेस कांफ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने पंजाब के भगवंत मान सरकार की विगत 6 माह के उपलब्धियों की जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकारों ने पंजाब की जनता को केवल मूर्ख बनाया और करदाताओं के पैसे को अपना खजाना भरने के लिए खर्च किया लेकिन हमारी सरकार ने पहले दिन से ही जमीनी स्तर पर काम करना शुरू कर दिया था. आप प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग राज्य की पूर्ववर्ती कांग्रेस और अकाली दल की सरकारों को भी आड़े हाथ लिया और यह चुनौती दे डाली कि अगर उनकी सरकारों ने शुरूआती 6 महीनों में भगवंत मान सरकार की तुलना में अत्यधिक काम किया हो तो इसे वो साबित करें.
उन्होंने कहा, “मैं कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा और शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल को चुनौती देता हूं कि वे अपने दशकों पुराने शासन के दौरान सरकार बनाने के बाद छह महीने के भीतर किए गए किसी भी बड़े काम को गिना दें. उन्होंने सिर्फ लोगों को लूटा और अब आप के साफ-सुथरे कामकाज से इतने निराश हैं कि वे निराधार आरोप लगा रहे हैं.”
आप सरकार के 6 महीने का रिपोर्ट कार्ड देते हुए कांग ने कहा कि मान सरकार ने अपने चुनावी वादे के मुताबिक विगत 6 महीने में 20,000 नौकरियां दी हैं साथ ही 9000 संविदा कर्मचारियों की नौकरियों को नियमित भी किया है. उन्होंने कृषि क्षेत्र में भी भगवंत मान सरकार की पिछले 6 महीने की उपलब्धियां को गिनाया और कहा कि पंजाब कृषि प्रधान राज्य है. पंजाब की पूरी अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है, इसके बावजूद पिछली सरकारें यहां कृषि क्षेत्र में सुधार लाने में विफल रहीं.
उन्होंने आगे कहा कि पंजाब के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब मान सरकार द्वारा मूंग की खेती के लिए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य देकर सशक्त करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि पंजाब में पानी और मिट्टी की उर्वरता को बचाने के लिए हमारी सरकार किसानों को 1500 रुपये की प्रोत्साहन राशि दे रही है. मालवा क्षेत्र के कपास किसानों को 2020 से लंबित मुआवजे को भी मान सरकार ने मंजूरी दे दी. हमारी सरकार किसान हितैषी और जनहितैषी सरकार है.