AAP के सत्येंद्र जैन की बढ़ीं मुश्किलें, ठग सुकेश से रिश्वत के मामले में अब CBI की एंट्री

Jain के खिलाफ ठग सुकेश से 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में शुक्रवार यानी 29 मार्च को गृह मंत्रालय ने CBI जांच को मंजूरी दी है।

दिल्ली के जेल में बंद आम आदमी पार्टी के नेताओं की मुसीबते बढ़ती नजर आ रही है। AAP नेता सतेंद्र जैन को गृह मंत्रालय ने बड़ा झटका दिया है। खबर है कि सत्येंद्र जैन के खिलाफ ठग सुकेश चंद्रशेखर से 10 करोड़ रुपये की उगाही के मामले में शुक्रवार यानी 29 मार्च को गृह मंत्रालय ने CBI जांच को मंजूरी दी है। आप मंत्री सत्येंद्र इस वक़्त जेल में बंद हैं।

दरअसल इस साल फरवरी में दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पीओसी अधिनियम की धारा 17ए के तहत सत्येंद्र जैन पर मुकदमा और जांच करने की मंजूरी देने के लिए सीबीआई का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को भेजा था।

जिसमें आरोप था कि तिहाड़ जेल में बंद रहने के दौरान ठग सुकेश को शांति और आराम से रहने के नाम पर रिश्वत मांगे थे। ये रिश्वत उस समय जेल मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के तरफ से मांगी गई थी। उस समय सत्येंद्र भी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार होकर सुकेश के साथ जेल में बंद थे। इस दौरान जैन ने जेल अधिकारियों पर अपनी मालिश और दूसरी वीआईपी सुविधा प्रदान करने का भी दबाव डाला था। जिसका वीडियो भी जारी किया गया था।

Related Articles

Back to top button