ईद पर पिता आजम खान को अब्दुल्ला आजम ने लिखा भावुक संदेश, बोले ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में, न मैं कह सका न मैं लिख सका… ”

लखनऊ : देश भर में ईद का त्यौहार बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है. लेकिन समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान सीतापुर की जेल में बंद है. आजम खान उत्तर प्रदेश की सियासत का बड़ा नाम है,आजम खान के परिवार वालों को बड़ी उम्मीद की की वह उनके साथ ईद मनाएंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया क्योंकि उनको कोर्ट से जमानत नहीं मिली.

आजम खान के पुत्र और रामपुर की स्वार विधानसभा से विधायक अब्दुला आजम ने अपने पिता के नाम ट्विटर पर एक भावुक संदेश लिखा है, अब्दुला ने अपने ट्वीट में लिखा, ”वो जो ख्वाब था मेरे जहन में,न मैं कह सका न मैं लिख सका…… की ज़बान मिली तो कटी हुई,की क़लम मिला तो बीका हुआ… आपके बिना पहली ईद है अल्लाह पाक कभी दोबारा ऐसा मौक़ा ना लाए”

अब्दुल्ला आज़म के इस ट्वीट के कई मायने निकाले जा रहे है. आपको बता दे कि आजम खान को 71 मामलों में जमानत मिल गई है जबकि एक मामले में उनको अभी जमानत नहीं मिल पाई है. जिसके जलते अभी उनको जेल में ही रहना पड़ेगा। बाईट कुछ समय से राजनीतिक गलियारों में आजम खान की अखिलेश यादव की नाराजगी की चर्चा चल रही है। जबकि अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी इस बात से इंकार कर रहे है कि आजम खान पार्टी और अखिलेश से नाराज है.

Related Articles

Back to top button