अभिनन्दन वर्धमान की मिग-21 स्क्वाड्रन 30 सितंबर को होगी रिटायर, बालाकोट एयर स्ट्राइक में दिखाया था दम-खम

नंबर 51 स्क्वाड्रन के रिटायर होने के बाद अब एयरफोर्स के पास मिग-21 के तीन स्क्वाड्रन और शेष बचेंगे. श्रीनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से इस मामले से जुड़े वायुसेना अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नंबर 51 स्क्वाड्रन को 'स्वॉर्ड आर्म्स' के नाम से भी जाना जाता है.

फरवरी 2019 में बालाकोट एयर स्ट्राइक के संदर्भ में भारतीय वायु सेना द्वारा दुश्मन की सीमाओं से परे बहादुरी का एक ऐतिहासिक इबारत लिखे जाने के लगभग साढ़े तीन साल बाद अब एयरफोर्स 30 सितंबर को पुराने मिग-21 लड़ाकू जेट के नंबर 51 स्क्वाड्रन को रिटायर करने की तैयारी में हैं. दरअसल, भारतीय वायु सेना के पास मिग -21 लड़ाकू जेट के चार स्क्वाड्रन थे.

लेकिन नंबर 51 स्क्वाड्रन के रिटायर होने के बाद अब एयरफोर्स के पास मिग-21 के तीन स्क्वाड्रन और शेष बचेंगे. श्रीनगर स्थित एयरफोर्स स्टेशन से इस मामले से जुड़े वायुसेना अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि नंबर 51 स्क्वाड्रन को ‘स्वॉर्ड आर्म्स’ के नाम से भी जाना जाता है. भारतीय वायु सेना के सबसे बहादुर स्क्वाड्रन को एयरफोर्स 30 सितंबर को रिटायर करेगा.

बता दें कि ‘स्वॉर्ड आर्म्स’ इंडियन एयरफोर्स की वही स्क्वाड्रन है जिसके एक फाइटर जेट को विंग कमांडर (अब ग्रुप कैप्टन) अभिनंदन वर्थमान ने बालाकोट एयर स्ट्राइक के दौरान इस्तेमाल किया था. उन्होंने 27 फरवरी, 2019 को नियंत्रण रेखा पर डॉगफाइट के दौरान पाकिस्तानी F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था जिसके लिए उन्हें वीर चक्र से सम्मानित भी किया गया था.

Related Articles

Back to top button
Live TV