UP में माफियाओं की आई सामत, योगी सरकार ने 3818 करोड़ की संपत्तियों को किया जब्त

उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर योगी का बुलडोजर लगातार चलता नजर आ रहा है। CM योगी ने माफिया अपराधियों पर नकेल कसना आरम्भ कर दिया है।

उत्तर प्रदेश में माफियाओं पर योगी का बुलडोजर लगातार चलता नजर आ रहा है। एक के बाद एक एक्शन लेते हुए CM योगी ने माफिया अपराधियों पर नकेल कसना आरम्भ कर दिया है। इस बीच खबर है कि योगी सरकार ने एक्शन लेते हुए वर्ष 2020 से माफियाओं के अबतक 3818 करोड़ की संपत्तियों को जब्त या ध्वस्त किया है।

बता दें, जिन अपराधियों को चिह्नित कर ये एक्शन लिया जा रहा है उनमें मुख्तार अंसारी, विजय मिश्रा, अतीक अहमद (मृत), योगेश भदौड़ा, मुनीर, सलीम, रुस्तम, सोहराब, अजीत सिंह उर्फ हप्पू, आकाश जाट, सिंहराज भाटी, सुंदर भाटी, मुलायम यादव, ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह, अमित कसाना, एजाज, अनिल दुजाना, याकूब कुरैशी, बच्चू यादव, धर्मेन्द्र किरठल, रणदीप भाटी, संजय सिंह सिंघला, अनुपम दुबे तथा उधम सिंह का नाम शामिल है। इन सभी को पहले ही कोर्ट से सजा करा दी गई है।  

साथ ही, इन सभी माफियाओं से अब तक कुल 3,818 करोड़ से अधिक की संपत्ति का जब्तीकरण और ध्वस्तीकरण के साथ ही अवैध कब्जों को मुक्त कराया जा चुका है।

Related Articles

Back to top button