आगामी स्वतंत्रता दिवस को लेकर सुरक्षा एजेंसियां चाक चौबंद हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सुरक्षा के लिहाज से चलाए जा रहे सघन तलाशी अभियान में NIA ने कथित रूप से कट्टर इस्लामिक आतंकी संगठन ISIS से जुड़े एक शख्स की गिरफ्तारी की है.
NIA के हत्थे चढ़े मोहसिन अहमद नाम के शख्स पर आरोप है कि वह क्रिप्टो करेंसी सीरिया भेजने का काम करता था. जानकारी के मुताबिक,आरोपी मोहसिन अहमद नई दिल्ली के बाटला हाउस का रहने वाला है.
NIA ने यह गिरफ्तार दिल्ली के जामिया नगर इलाके से की है. संदिग्ध शख्स के बारे में जामिया नगर इलाके के कुछ छात्रों ने पुलिस को सूचना दी थी. इसके बाद इंटेल NIA को ट्रांसफर किया गया. जिसके बाद सघन छापेमारी में आरोपी शख्स को राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने (NIA) नई दिल्ली के जामिया नगर इलाके से गिरफ्तार किया.
मोहसिन अहमद पर यह भी आरोप है कई वो विदेशों में आंतकी संगठनों से मिला हुआ था और उनका समर्थन करने वाले लोगों से पैसे लेकर क्रिप्टो के जरिए फंडिंग करता था. बहरहाल, NIA आगे की कार्रवाई में जुटी है और मोहसिन से जुड़े दूसरे पहलुओं की भी जांच की जा रही है.