
वाराणसी : ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर जारी विवाद के बीच बॉलीबुड अभिनेत्री कंगना रनौत काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करने पहुँची और ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर भी मीडिया को जवाब दिया, कंगना ने कहा कि काशी के कण कण में भगवान शिव है. कंगना ने कहा कि जैसे मथुरा के कण-कण में श्री कृष्ण है, जैसे अयोध्या के कण-कण में भगवान श्री राम हैं. उसी तरफ काशी के कण-कण में भगवान शिव हैं।
कंगना ने कहा कि भगवान शिव को किसी स्ट्रक्चर की जरूरत नहीं है, भगवान शिव कण-कण में है. आपको बता दे कि कंगना अपनी आने वाली फिल्म धाकड़ के प्रमोशन के लिए पहुँची थी। धाकड़ 20 मई 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अर्जुन रामपाल और दिव्या दत्त मुख्य भूमिका में है।
कंगना ने अपने फिल्म के प्रमोशन के दौरान काशी विश्वनाथ धाम का भ्रमण किया और मीडिया के सवालों का जवाब भी दिया। इस दौरान कंगना काफी रिलेक्स दिख रही थी और कंगना ने हर-हर महादेव,काशी विश्वनाथ का जयकारा भी लगाया।