प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए PM मोदी ने भारत-जापान राजनयिक संबंधों को कुछ यूं किया मजबूत, जानें ऐसा क्या कहा?

पीएम मोदी ने कहा कि जापान से हमारा रिस्ता सम्मान का है और विश्व के लिए सांझे संकल्प का है. उन्होंने भारत और जापान की विरासत को संयुक्त दृष्टि देते हुए जापान से एक अनूठा रिश्ता जोड़ा.

24 मई को आयोजित होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान की राजधानी टोक्यो पहुंचे है. जहां पीएम मोदी का जोरदार स्वागत हुआ. पीएम के स्वागत में भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद रहे. उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित भी किया और कई बड़ी बातें कही. उनके वक्तव्यों ने निश्चित रूप से भारत-जापान राजनयिक संबधों को अत्यधिक मजबूत किया.

पीएम मोदी ने कहा कि जापान से हमारा रिस्ता सम्मान का है और विश्व के लिए सांझे संकल्प का है. उन्होंने भारत और जापान की विरासत को संयुक्त दृष्टि देते हुए जापान से एक अनूठा रिश्ता जोड़ा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के विकास में जापान की अहम भूमिका है. काशी में जापान के सहयोग से रुद्राक्ष बना.भारत का जापान से बुद्ध और बौद्ध का रिश्ता है.

उन्होंने प्रवासी भारतीयों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दुनिया को आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन से मानवता को बचाने की जरुरत है. उन्होंने कहा कि भारत के निर्माण में जापान का सहयोग जरुरी है. भारत में लोकतंत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी है, महिलाओं का वोट प्रतिशत बढ़ा है जिसने भारतीय लोकतंत्र को मजबूत किया है.

उन्होंने मानवता के हित में भारत के प्रयासों को रेखांकित करते हुए कहा कि जब दुनिया, कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझ रही थी तब भारत ने दुनिया को वैक्सीन दी. उन्होंने कहा कि कोरोना में भारत ने दुनिया की मदद की और दुनिया के 100 देशों को भारत ने वैक्सीन की खुराक मुहैया कराई.

Related Articles

Back to top button