एडिडास ने प्रस्तुत की भारतीय क्रिकेट टीम की नयी जर्सी, जानिये क्या है नया ?

प्रसिद्ध स्पोर्ट्स इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर एडिडास ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नाई जर्सी पेश की हैं, कंपनी ने मई में बी सी सी आई के साथ पांच वर्ष का का एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है , इस समझौते में एडिडास बतौर ऑफिशल स्पोर्ट्स स्पॉनसर अब भारतीय टीम के तीनो फॉर्मेट टी-20 , ओ डी आई और टेस्ट में वर्ल्ड क्लास स्पोर्ट्स इक्विपमेंट सप्लाई करेगा, एडिडास ने यह तीनो जर्सी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शोकेस की हैं|

यह नयी जर्सी भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत ही महत्वपूर्ण समय में प्रदान की गयी है , अगले ही सप्ताह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल ऑस्ट्रेलिया के सामने खेला जाना है और सितम्बर में एशिया कप भी खेला जाना है|

एडिडास के जनरल मैनेजर नीलेंद्र सिंह ने बी सी सी आई का आभार प्रकट करते हुए कहा है की “ये अब हमारा समय है की हम अब हाई क्वालिटी परफॉरमेंस स्पोर्ट्स प्रोडक्ट्स अपने खिलाड़ियों को दे पाएंगे, एडिडास को भारतीय खिलाड़ियों की प्रतिभा और शैली पर पूरा विश्वास है”|

Related Articles

Back to top button
Live TV