
मनोरंजन डेस्क- आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल-2 बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए बिल्कुल तैयार है. फिल्म 25 अगस्त को देखने के लिए मिलेगी. बता दें कि आयुष्मान की ये फिल्म ड्रीम गर्ल का सीक्वल है. इस बार फिल्म आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या मुख्य भूमिका में उनकी जोड़ीदार के रुप में दिखाई देंगी. फिल्म के ट्रेलर को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है.
इसी हिसाब से उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म बहुत अच्छा कलेक्शन कर पाएगी. ट्रेलर के पॉजिटिव फीडबैक की वजह से ही फिल्म ने एडवांस बुकिंग में चार चांद लगा दिए हैं. फिल्म के दोनों एक्टर प्रमोशन में अभी से बिजी है. फिल्म के दो दिन पहले तक ही बुकिंग कर ली गई है.
बता दें कि फिल्म ड्रीम गर्ल-2 लगातार ट्रैंड कर रही है. फिल्म अगर इसी हिसाब से ट्रेंड करती रही तो 50 हजार से ज्यादा टिकट बेच देगी. ये एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है.
इसी के साथ पहले दिन के फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो कलेक्शन 10 करोड़ को पार कर सकता है. बता दें कि अभी 28 हजार से ज्यादा टिकट बुक किए जा चुके हैं.