आखिर देश कौन आजादी की कौन सी वर्षगांठ मना रहा है? अगर आप भी हैं कंफ्यूज तो पढ़े पूरी खबर…

15 अगस्त, 1957 को आजादी का 10वां वर्ष, इसी कड़ी में 15 अगस्त 1967 को आजादी का 20वां वर्ष पूरा हुआ. अगर इस क्रम को आगे बढ़ाएं तो 15 अगस्त 2017 को देश ने अजादी के 70 साल पूरे किए. नतीजतन, साल 2022 में भारत ब्रिटिश शासन से आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है.

पूरा भारत अपना स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के तहत लोगों ने अपने घरों पर भी तिरंगा फहराया है, जिससे उनकी खुशी दोगुनी हो गई है. हालांकि, स्वतंत्रता दिवस के इस उत्सव के बीच लोगों में यह एक भ्रम की स्थिती बनी हुई है कि आखिर यह स्वतंत्रता दिवस की कौन सी वर्षगांठ हैं?

तो हम आपके इस कन्फ्यूजन को दूर करते हैं. 200 से अधिक वर्षों के ब्रिटिश प्रभुत्व के बाद, भारत ने 15 अगस्त, 1947 को चिर प्रतीक्षित अपनी आजादी प्राप्त की. इसका मतलब है कि भारत ने अपनी स्वतंत्रता का पहला वर्ष 15 अगस्त 1948 को मनाया.

फिर 15 अगस्त, 1957 को आजादी का 10वां वर्ष, इसी कड़ी में 15 अगस्त 1967 को आजादी का 20वां वर्ष पूरा हुआ. अगर इस क्रम को आगे बढ़ाएं तो 15 अगस्त 2017 को देश ने अजादी के 70 साल पूरे किए. नतीजतन, साल 2022 में भारत ब्रिटिश शासन से आजादी के 75 साल पूरे कर रहा है.

तात्पर्य यह है कि 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 साल पूरे हो रहे हैं. चूंकि 15 अगस्त 1947 को देश ने आजादी की पहली वर्षगांठ मनाई थी, इस लिहाज से 15 अगस्त 2022 को हम आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

Related Articles

Back to top button