बहराइच के बाद बनारस में जंगली जानवरों का आतंक, भेड़िए के नाम की फैली दहशत

बहराइच के बाद वाराणसी में भेड़िए के हमले की बात आग की तरह बंशीपुर के आस पास के गांव में फैल गई है।

उत्तर प्रदेश में इन दिनों जंगली जानवरों का आतंक बढ़ गया है। बहराइच में भेड़ियों के आतंक के बीच अब वाराणसी में जंगली जानवरों के आतंक का मामला सामने आया है। वाराणसी के मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में बीती रात बंशीपुर गांव में जंगली जानवरों ने मवेशी पर हमला कर दिया। मवेशी को बचाने गए युवक पर भी जानवरो ने हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक की चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने लाठी डंडों से जानवरों को खदेड़ दिया। जानवरो को लेकर ग्रामीणों और घायल युवक ने भेड़िया होने का दावा किया। घायल युवक और ग्रामीणों के अनुसार तीन की संख्या में भेड़िया मवेशियों पर हमला किया और ग्रामीणों के पहुंचने पर भाग गए। भेड़ियों के हमले से आस पास के गांव में दहशत का माहौल है। वही भेड़ियों के हमले की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया।

भेड़िए के नाम की आधा दर्जन गांव में दहशत, रात भर जागकर दे रहे है पहरा

बहराइच के बाद वाराणसी में भेड़िए के हमले की बात आग की तरह बंशीपुर के आस पास के गांव में फैल गई है। ग्रामीणों के अनुसार जब से भेड़िए के हमले की बात सामने आई है, तब से उनकी रात की नींद उड़ गई है। रात भर जागकर सभी लाठी डंडे के साथ गांव में पहरा दे रहे है। वही भेड़िया या अन्य जानवरों की आहट मात्र से ही लोगो में भय का माहौल व्याप्त हो रहा है। बंशीपुर के ग्राम प्रधान ने प्रशासन से गुहार लगाया है, कि वह जल्द भेड़ियों को पकड़े जिससे ग्रामीण भयमुक्त होकर रहे।

वन विभाग ने चलाया सर्च ऑपरेशन, जंगली जानवर होने की कही बात

वाराणसी में भेड़ियों के हमले की सूचना पट वन विभाग की टीम एक्टिव हो गई है। वन विभाग के रेंजर राजकुमार गौतम की अगुवाई में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खेत खलिहान से लेकर गांव के बाहर भी वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर ग्रामीणों पर हमला करने वाले जानवर की तलाश में जुट गई है। वन विभाग के रेंजर के अनुसार फिलहाल गांव में भेड़ियों के होने का कोई सुराग उन्हे नही मिला है,लेकिन ग्रामीण जैसा बता रहे है कि वह भेड़िया है,तो इसकी जांच की जा रही है। बता दें कि प्राथमिक सर्च ऑपरेशन में भेड़ियों का कोई सुराग अधिकारियों को तो नही मिला है, लेकिन ग्रामीणों से बात करने के बाद वह इस बात से इंकार भी नही कर रहे है, कि मवेशी और युवक पर भेड़ियों ने नही बल्कि किसी अन्य जानवर ने हमला किया होगा। वही वन विभाग की टीम ग्रामीणों को एक साथ रहने और छोटे बच्चो को अकेले ना छोड़ने की सलाह दी गई है।

Related Articles

Back to top button