पद से हटाने के बाद आकाश आनंद ने तोड़ी चुप्पी,एक्स पर पोस्ट और लिखा-अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा…

मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं.करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.आपके संघर्षों से समाज को राजनैतिक ताकत मिली है.

दिल्ली- बसपा प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को जैसे ही पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाया. वैसे ही सियासी गलियारों में खूब हलचल हुई.अब बीएसपी नेता आकाश आनंद ने एक्स पर पोस्ट किया है.

आकाश ने अपने पोस्ट में लिखा कि मायावती जी आप पूरे बहुजन समाज के लिए एक आदर्श हैं.करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं.आपके संघर्षों से समाज को राजनैतिक ताकत मिली है.जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.

जिसके बूते बहुजन समाज आज सम्मान से जीना सीख पाया है.आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे. भीम मिशन और अपने समाज के लिए लड़ता रहूंगा.भीम मिशन,अपने समाज के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा.

खैर पद से हटाने के बाद आकाश आनंद ने चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, भतीजे आकाश आनंद को पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर के पद से हटाने के साथ ही अपना राजनीतिक उत्तराधिकारी बनाने का निर्णय वापस लेने की बात मायावती ने कही, लेकिन आकाश ही उनकी सियासी विरासत संभालेंगे ये भी तय रहा.

वहीं आकाश पर जो एक्शन मायावती ने लिया, उसे लेकर कहा जा रहा है कि चुनाव के दरमियान अचानक आकाश पर कार्रवाई के पीछे बसपा प्रमुख की खास रणनीति है. आकाश पर कार्रवाई कर मायावती ने जहां संदेश दिया है कि पार्टी के हित में वह परिवार वालों को पीछे रख सकती है.

Related Articles

Back to top button