दिल्ली के सीएम केजरीवाल के बाद, भाजपा सांसद मनोज तिवारी भी हुए कोरोना संक्रमित…

भारत में लगातार बढ़ते कोरोना मामलो के बीच देश के कई दिग्गज नेता भी कोरोना संक्रमण की चपेट मे गए है। मंगलवार को आम आदमी पार्टी के मुखिया एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी। वही, बीजेपी के नेता और सांसद मनोज तिवारी भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए है। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

इससे पहले  दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल ने आज सुबह ट्विटर पर अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि ” मैंने अपना कोरोना टेस्ट कराया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हल्के लक्षण है और मैंने घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है। जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को आइसोलेट कर ले और अपनाकोरोना टेस्ट करवाएं।”

आपको बता दे कि दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 6.29% है। जो कि चिंता की बात है अब दिल्ली के मुख्यमंत्री के खुद कोरोना संक्रमित होने के बाद इस बैठक का क्या होगा ये देखना होगा। दिल्ली और देश में बढ़ रहे कोरोना के मामलों से राज्य और केंद्र सरकार को कुछ जरुरी और आवश्यक कदम उठाने के साथ प्रतिबन्ध भी लगाने को मजबूर किया है।

Related Articles

Back to top button