
नई दिल्ली; घरेलू LPG सिंलेडर पर ऐतिहासिक 200 रुपये की कटौती करने के बाद…अब मोदी सरकार ने कमर्शियल LPG सिलिंडर उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है. मोदी सरकार के आदेशानुसार अब से 19 किलो का कमर्शियल LPG सिलिंडर पर ₹157.50 कमी की गई है. ₹157.50 की कीमत घटाए जाने के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत ₹1522.50 हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल LPG सिलिंडर ₹1636 का मिलेगा. माया नगरी मुंबई में कमर्शियल LPG सिलिंडर की कीमत ₹1482 होगी.
दिल्ली
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) September 1, 2023
➡️घरेलू के बाद कमर्शियल सिलेंडर भी सस्ता
➡️19 किलो कमर्शियल LPG सिलिंडर सस्ता हुआ
➡️कमर्शियल LPG सिलिंडर 157.50 रुपए सस्ता
➡️19KG का कमर्शियल सिलिंडर 157.50 सस्ता
➡️पहले घरेलू सिलेंडरों के दाम 200 कम किए थे
➡️दिल्ली में 1522.50 रुपए का कमर्शियल सिलिंडर
➡️कोलकाता में… pic.twitter.com/QB1cCjt1tG
बता दें कि केंद्र सरकार ने 30 अगस्त को घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम 200 रुपये कम किए गए थे. जिससे करोड़ों उपभोक्ताओं को राहत मिली थी. खासकर महिलाओं ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया था. बता दे कि 30 अगस्त से पहले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी. 200 रुपये घट जाने के बाद सिलेंडर की नई कीमतें 903 रुपये हो गई हैं. साथ ही उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर अब 703 रुपये का मिलेगा.