ओमिक्रॉन के बाद नए वैरिएंट ‘डेल्मिक्रॉन’ ने दी दस्तक, जानें ओमिक्रॉन से कितना है घातक…

दुनिया भर में ओमिक्रॉन के बछटते मामलों के बीच अब कोरोना का डबल वैरिएंट सामने आया है, जिसे डेल्मिक्रॉन नाम दिया जा रहा है। ये नामकरण कोरोना के डेल्टा और ओमीक्रॉन वेरिएंटको मिलाकर किया गया है। क्योंकि इस वक्त भारत समेत पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के दोनों ही वैरिएंट मिल रहे हैं। अभी ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर राजधानी दिल्ली है और तीसरे नंबर पर तेलंगाना, चौथे नंबर पर कर्नाटक और पांचवें पर केरल है। हालांकि, ओमिक्रॉन से लड़ने के लिए केंद्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।

बता दें, दुनियाभर के वैज्ञानिक अभी भी ओमिक्रॉन वैरिएंट की प्रकृति को जानने के लिए लगातार अध्ययन कर रहे हैं, वहीं संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोप में कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए डेल्मिक्रॉन को जिम्मेदार माना जा रहा है। महाराष्ट्र कोविड-19 टास्क फोर्स के अधिकारी डॉ शशांक जोशी ने एक रिपोर्ट में बताया, यूरोप और अमेरिका में डेल्टा और ओमिक्रॉन के ट्विन स्पाइक्स से उपजे डेल्मिक्रॉन ने लोगों के लिए मुसीबतें बढ़ा दी हैं। कोरोना के दो अलग-अलग वैरिएंट का संक्रमण गंभीर संमस्याओं का कारण बन सकता है।

Related Articles

Back to top button