प्रचंड जीत के बाद CM योगी को बॉलीवुड से लगा बधाइयों का तांता, फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने कुछ यूं दी CM योगी को बधाई..

दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार का नॉएडा में फिल्म सिटी बनाने की योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसी कड़ी में दिसंबर 2021 तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने वाली कंपनियों का चयन किया जा चूका था और इस परियोजना के तीन चरणों में जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई गई थी।

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणामों में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। समाज के हर विधा के लोग भाजपा की प्रचंड जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाइयां दे रहे हैं। इसी कड़ी में बॉलीवुड फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने चर्चित सोशल मीडिया साइट कू के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई दी है।

उन्होंने कू पर लिखा, ”चुनाव में प्रचंड जीत हांसिल करने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई! महानता की आशा के साथ यूपी का भविष्य उज्ज्वल और चमकता हुआ दिख रहा है।”

दरअसल, प्रदेश की योगी सरकार का नॉएडा में फिल्म सिटी बनाने की योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसी कड़ी में दिसंबर 2021 तक फिल्म सिटी का निर्माण शुरू करने वाली कंपनियों का चयन किया जा चूका था और इस परियोजना के तीन चरणों में जल्द पूरा होने की उम्मीद जताई गई थी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने पिछले साल दिसंबर में कहा कि उनकी महत्वाकांक्षी फिल्म सिटी परियोजना जनवरी 2022 में शुरू होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा था कि इस परियोजना के माध्यम से प्रदेश के 15,000 लोगों को यूपी में ही रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी ने तब कई फिल्म कलाकारों से मुलाकात भी किया और उनकी राय भी जानी थी। बता दें, कि फिल्म सिटी गौतमबुद्धनगर जिले के यमुना एक्सप्रेसवे विकास प्राधिकरण (YEDA) क्षेत्र के सेक्टर 21 में बनने वाला है।

Related Articles

Back to top button