
Desk: यूपी पुलिस के नए नए कारनामें सामनें आते रहतें है. हाल ही में वर्दी में स्पा मसाज सेंटर में लडकी से मसाज का लुफ्त उठाते हुए चौकी इंचार्ज का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद उनको निलंबन तक देखना पड़ा. अब इसके बाद से लखनऊ में थाना ठाकुरगंज में तैनात दरोगा गोरखनाथ चौदरी चर्चा में हैं. दरोगा साहब का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें देखा जा सकता है कि दारोगा चौकी में बेड पर वर्दी पहने लेटे है और एक युवक उनका पैर दबा रहा है.
लखनऊ
— भारत समाचार (@bstvlive) August 29, 2022
➡दरोगा का फरियादी से पैर दबवाते वीडियो वायरल
➡समस्या लेकर दरोगा के पास पहुंचा था फरियादी
➡फरियाद सुनने से पहले दरोगा ने करवाई अपनी सेवा
➡थाना ठाकुरगंज में तैनात है दरोगा गोरखनाथ चौधरी.#Lucknow @Uppolice @lkopolice @Igrangelucknow pic.twitter.com/zac9TB22w6
इस दौरान दरोगा जी फोन पर बात करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा बताया जा रहा है कि जो फरियादी दरोगा जी के पास फरियाद लेकर आया था उससे दरोगा जी पैर दबवाने लगे. बताया जा रहा है कि फरियाद सुनने से पहले दरोगा ने फरियादी से खूब अपनी सेवा करवाई.
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि दारोगा जी के सिरहाने भी एक व्यक्ति कोई कुर्सी पर बैठा है. इस वीडियो के वायरल होते ही लोग कई प्रकार की बातें कर रहें है. चर्चाओं का बाजार इस वीडियो के सामनें आनें के बाद से गर्म है. हालांकि अब इस वीडियो को लेकर जांच की जा रही है. इस वीडियो के सामनें आनें के बाद तमाम प्रकार के सवाल पुलिस प्रशासन पर खड़े हो रहें है. इस वीडियो को देकनें के बाद यही कहा जा सकता है कि लखनऊ कमिश्नरेट की पुलिस फरियादियों से अपनी खूब सेवा कराती है.