गर्मी की छुट्टियों के बाद यूपी में आज से आठवीं तक के सरकारी स्कूल खुल गए। बता दे कि यह पहली बार है जब स्कूलों को 15 दिन पहले ही खोल दिया गया। वरना इससे पहले यूपी में सरकारी स्कूल 1 जुलाई से खोले जाते थे। वहीं दूसरी ओर जिला और ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स इस बात की जांच करेगी की टीचर क्लास में आ रहे है या नहीं।
बता दे कि 16 जून से टास्क फोर्स स्कूलों की जांच करेगी। वहीं आज स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद चिनहट प्राइमरी स्कूल मखदूमपुर पहुंचे। जहां उन्होंने स्कूल की पढ़ाई को लेकर टीचरों के साथ चर्चा की। जहां एक ओर स्कूल खोल दिये गये है वही दूसरी ओर यूनिफार्म, बैग, जूते-मोजे के लिए पेरेंट्स के बैंक खातों में फंड भेजा जा रहा है।