योगी सरकार में लगी तबादलों की झड़ी, पुलिस महकमे में फिर नौ IPS अफसरों का हुआ तबादला !

कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रही है. इस कड़ी में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को अत्यधिक सशक्त और बेहतर बनाने के लिहाज से योगी सरकार कड़े फैसले लेने में कभी कोताही नहीं बरतती. इसलिए अफसरों के तबादलों और विभागीय फेरबदल का सिलसिला यूपी में लगातार चल रहा है.

कानून व्यवस्था को लेकर योगी सरकार ताबड़तोड़ बड़े फैसले ले रही है. इस कड़ी में प्रदेश की पुलिस व्यवस्था को अत्यधिक सशक्त और बेहतर बनाने के लिहाज से योगी सरकार कड़े फैसले लेने में कभी कोताही नहीं बरतती. इसलिए अफसरों के तबादलों और विभागीय फेरबदल का सिलसिला यूपी में लगातार चल रहा है.

अभी बीते गुरूवार को यूपी में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल देखने को मिला था और 4 बड़े आईपीएस अफसरों के तबादले किये गए थे. अब एक बार फिर पुलिस विभाग में ही 9 बड़े आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं. इस कड़ी में अजय आनंद को पीएसी से हटाकर एडीजी ट्रेनिंग सुल्तानपुर बना दिया गया हैं, साथ ही आईपीएस ज्योति नारायण को एडीजी ट्रेनिंग जालौन बनाया गया है.

आईपीएस रवि जोसेफ लुक्कू को एडीजी पीटीसी मुरादाबाद,आईपीएस अशोक कुमार सिंह को एडीजी ट्रैफिक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है. आईपीएस एमके बसाल एडीजी क्राइम बनाए गए हैं तो वहीं सतीश कुमार माथुर को डीजी मानवाधिकार का भी काम देखने को दे दिया गया है. आईपीएस केएस प्रताप कुमार एडीजी पीएसी बनाए गए हैं तो वहीं सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी डीआईजी विजिलेंस और विजय ढुल को एसपी पुलिस अकादमी मुरादाबाद का प्रभार मिला है.

Related Articles

Back to top button