Agnipath Yojana : जौनपुर में बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया पथराव, फूंकी बस…

अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रदर्शन का उग्र रूप आज भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है.जौनपुर में आज छात्रों ने जमकर अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों ने अपना उग्र रूप दिखाया और जमकर आगजनी की.

Desk : अग्निपथ योजना के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन कम होने का नाम नहीं ले रहा है. प्रदेश में प्रदर्शन का उग्र रूप आज भी कई जिलों में देखने को मिल रहा है. जौनपुर में आज छात्रों ने जमकर अग्निपथ योजना के विरोध में बवाल काटा. प्रदर्शनकारियों ने अपना उग्र रूप दिखाया और जमकर आगजनी की. विरोध प्रदर्शन करने वाले लोगों ने जान की परवाह किए बगैर पथराव कर वाहनों को आग के हवाले कर दिया.

इसी के साथ उग्र प्रदर्शनकारी छात्रों ने पत्थरबाज़ी भी की.जिसमे कई सुरक्षा कर्मी घायल हो गए. प्रदर्शन के नाम पर उपद्रव कर रहे आधा दर्जन से अधिक युवाओं हिरासत में भी गया.

आपको बता दें कि जिस बस को आग के हवाले किया गया वो चौन्दौली डिपो की थी और लखनऊ से वाराणसी जा रही थी. इस बस को जौनपुर के बदलापुर में प्रदर्शन कर रहे लोगो निशाना बनाया. पहले यात्रियों छात्रों ने नीचे उतारा और बाद में बस को आग के हवाले कर दिया.

अग्निपथ को लेकर विरोध और आगजनी का मामले में जौनपुर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. मामले की जानकारी होते ही आईजी और कमिश्नर घटनास्थल पर पहुंचे, आलाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया, प्रशासन का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उपद्रवियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाईहोगी।

आज तीसरे दिन भी अग्निपथ के विरोध में प्रदेश के कई हिस्सों हिंसक प्रदर्शन जारी है. प्रशासन सख्ती बनाए हुए है बावजूद इसके कई जगहों से हिंसा की तस्वीरें सामने आ रहीं हैं.

Related Articles

Back to top button