
महोत्सव की अवधि बढ़ी, अब 2 मार्च तक चलेगा
आगरा में ताजमहल के पास शिल्पग्राम में ताज महोत्सव का उद्घाटन हो गया है। पहले यह महोत्सव 27 फरवरी तक आयोजित होने वाला था, लेकिन अब इसे 2 मार्च तक बढ़ा दिया गया है। इस महोत्सव में देशभर के 350 से ज्यादा शिल्पी अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।
लघु भारत की झलक और विविध संस्कृतियों का संगम
13 दिनों तक शिल्पग्राम में भारतीय संस्कृति, शिल्प और कला की विविधता देखने को मिलेगी। देशभर के विभिन्न राज्यों की संस्कृति, शिल्प और कला का संगम इस महोत्सव में नजर आएगा, जो एक तरह से लघु भारत की झलक पेश करेगा।
शुभारंभ कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री का आगमन
आज शाम 5:30 बजे संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह महोत्सव का शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ के बाद महाकुंभ पर आधारित “नृत्यांजलि” प्रस्तुत की जाएगी। इसके बाद वृज वंदना और फूलों की होली का प्रदर्शन भी होगा, जो दर्शकों के लिए एक रंगीन और सांस्कृतिक अनुभव होगा।