
डेस्क : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर AIMIM प्रवक्ता असीम वकार काफी खफा दिख रहे है. उन्होंने कुछ दिन पहले एक वीडियो जारी करके राहुल गाँधी से कामनाथ के हिन्दू राष्ट्र वाले बयान पर सवाल पूछा था.
लखनऊ
— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) August 17, 2023
➡️कांग्रेस कार्यालय पहुंचे AIMIM नेता आसिम वकार
➡️कार्यालय के बाहर आसिम वकार को रोका गया
➡️बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बाहर जुटे
➡️टकराव की स्थिति को देखकर पुलिस बल तैनात
➡️यूपी कांग्रेस अध्यक्ष से मिलने पहुंचे आसिम वकार
➡️पूर्व CM कमलनाथ के बयान पर सवाल… pic.twitter.com/irAggWHi3p
गुरुवार को AIMIM प्रवक्ता और नेता आसिम वकार कांग्रेस कार्यालय पहुंच गए. जहाँ असीम वकार को कार्यालय के बहार रोक लिया गया.इसके बाद बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता भी बाहर जुट गए. टकराव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.
आपको बता दे की असीम वकार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने पहुंचे थें. वह मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर सवाल पूछने पहुंचे थें. पुलिस द्वारा रोके जाने के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा की अगर उनको कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मिलने नहीं दिया गया. तो वह दिल्ली जाएंगे और वहाँ नेताओं से मुलाकात करेंगे.